Types of Computer | कम्प्यूटर के प्रकार | Types of Computer based on Processing | कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार
Types of Computer
(कम्प्यूटर के प्रकार)
Computer Divided into following categories:
कम्प्यूटर के प्रकार निम्न कैटेगरी में बाँटे गए है-
Based on Processing (कार्य के आधार पर)
Based on Size (आकार के आधार पर)
Based on Mode of Use (उपयोग के आधार पर)
Based on Purpose/ Functionality (उद्देश्य के आधार पर)
Based on Processing
(कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार)
According to work, these are three types of Computers:
कार्य के आधार पर कम्प्यूटर मुख्य 3 प्रकार के होते है-
Analog Computer (एनालॉग कम्प्यूटर)
Digital Computer (डिजिटल कम्प्यूटर)
Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्प्यूटर)
Analog Computer (एनालॉग कम्प्यूटर)
Analog computers are specifically designed to process analog data. It is a type of continuous data that continually changes and does not have discrete values. These types of computers are being used when the users are not familiar with the exact values like temperature, speed, current, and pressure. Analog computers is accepting the measuring device's data without converting it into relevant codes and numbers. This essential feature allows analog computers to measure continuous changes in physical quantity. Examples of analog computers are the Mercury Thermometer (used to determine the temperature of body, liquid, and vapor) and Speedometer (Used for measuring speed.)Analog computer can work both Mechanically and Electronically.
एनालॉग कम्प्यूटर मुख्य रूप से एनालॉग डेटा प्रोसेस करने के लिए डिजाइन किये जाते है। एनालॉग डेटा लगातार बदलता रहता है, यह सीमित नम्बर में नहीं होता है। इस प्रकार के कम्प्यूटर ऐसी जगह उपयोग किये जाते है, जहां पर सटीक वैल्यू का पता नही होता है, जैसे- तापमान, गति, करेंट, और दबाव आदि। ये कम्प्यूटर डेटा को बिना कोड में बदले ही स्वीकार करते है। इन कम्प्यूटर का यह फीचर लगातार बदलते डेटा को नापने की अनुमति देता है। जैसे- मर्करी थर्मामीटर (यह शरीर का तापमान नापने के लिए इस्तेमाल होता है) यह मैकेनिकल और डिजिटल दोनो प्रकार का हो सकता है।
एनालॉग कम्प्यूटर के उदाहरण- थर्मामीटर, स्पीडोमीटर, वोल्टेजमीटर आदि।
Digital Computer (डिजिटल कम्प्यूटर)
Digital computers are mainly general purpose computers that represent and store data in discrete quantities or numbers. These computers are designed in such a way that they can easily perform calculations and logical operations at high speed. In these computers, all processing is done in terms of numeric representation (Binary Digits) of data and information. Although the user enters data in decimal or character form, it is converted into binary digits (0’s and 1’s). Almost all the computers used now a days are digital computers. For Example- Laptop, Desktop, Smart phones etc.
डिजिटल कम्प्यूटर मुख्यतः सामान्य उद्देशीय होते है, ये डेटा को सीमित मात्रा और नम्बर्स में स्टोर करते है। ये कम्प्यूटर हाई स्पीड से कैलकुलेशन और लॉजिकल ऑपरेशन परफार्म करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है। ये सभी कम्प्यूटर डेटा और सूचना को नम्बर्स के रूप में प्रोसेस करते है, जिसे (बाइनरी) कहा जाता है। यूजर अपना डेटा डेसिमल और कैरेक्टर के रूप में इनपुट करता है, जिसे बाइनरी डिजिट (0,1) में बदल दिया जाता है। आज के समय में सबसे ज्यादा डिजिटल कम्प्यूटर ही इस्तेमाल किये जा रहे है।
डिजिटल कम्प्यूटर के उदाहरण- लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्ट फोन आदि।
Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्प्यूटर)
They exhibit Features of both Analog computers and Digital Computers. Hybrid computers incorporate the technology of both Analog and Digital Computers. Hybrid computers have the capabilities to process both discrete and continuous data. These computers store and process Analog signals which have been converted into discrete numbers using Analog-to-Digital converters. They can also convert the Digital numbers into Analog signals or physical properties using Digital-to-Analog converters. Hybrid computers are mainly used in Artificial intelligence (Robotics) and computer aided Manufacturing process control. For Example-Robot, ECG (Electrocardiography) etc.
इसमें एनालॉग और डिजिटल दोनों कम्प्यूटर के फीचर्स मौजूद होते है। ये कम्प्यूटर सीमित (Discrete) और (Continuous) लगातार डेटा दोनों को प्रोसेस करने में सक्षम होेते है। हाइब्रिड कम्प्यूटर एनालॉग से डिजिटल और डिजिटल से एनालॉग दोनो प्रकार के कनवर्जन करने में सक्षम होते है। ये डिजिटल सिग्नल को एनालॉग और एनालॉग सिग्नल को डिजिटल में आसानी से बदल देते है। ये कम्प्यूटर मुख्य रूप से आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (रोबोट) और कम्प्यूटर एडेड मेन्युफेक्चरिंग प्रोसेस कण्टोल में इस्तेमाल किये जाते है।
हाइब्रिड कम्प्यूटर के उदाहरण- Robot, ECG (Electrocardiography) आदि।
Comments
Post a Comment