What is IT Gadgets | Application of IT gadgets | गैजेट क्या होते है? | आईटी गैजेट के कार्य
IT Gadgets
(आईटी गैजेट)
A Gadget is a small Technological object (such as a device or an appliance) that has a particular function but is often thought of as a Novelty. Gadgets are sometimes also referred to as Gizmos.
गैजेट एक छोटी तकनीकी वस्तु (जैसे- डिवाइस या अपलायंस) होते है। यह विशेष कार्य करने के लिए बनाये जाते है। इन्हें अक्सर एक नवीनता के रूप में माना जाता है। इन्हें गिज्मोस भी कहा जाता है।
Smart Speaker (स्मार्ट स्पीकर)
![]() |
Smart Speaker |
स्मार्ट स्पीकर साधारणतः वाई-फाई सक्षम स्पीकर होते है, जिनमें अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट, और सीरी पहले से ही इन बिल्ट होते है। ये हेण्डी स्पीकर होते है, इन्हे हम अपनी आवाज से दूर स्थान से भी कण्ट्रोल कर सकते है। इसके अलावा हम घरों में इस्तेमाल होने वाली स्मार्ट डिवाइसेस को भी कण्ट्रोल कर सकते है, जैसे- थर्मोस्टेट्स, लाइट बल्व आदि।
Smart Watch (स्मार्ट वॉच)
A Smart watch is a wearable computer in the form of a watch. A Smart
watch is a digital watch that provides many other features besides
timekeeping Examples include monitoring your heart rate, tracking
your activity and providing reminders throughout the day. Like a
Smartphone, a smart watch has touch screen display, which allows you
to perform actions by tapping or swiping on the screen. Smart Watch
स्मार्ट वॉच एक कम्प्यूटर के रूप में पहनने वाली एक घड़ी होती है। स्मार्ट वॉच एक डिजिटल वॉच होती है, जो समय के अलावा कई प्रकार के फीचर्स प्रदान करती है, जैसे- हर्ट रेट मॉनीटर करना, गतविधियों को ट्रेक करना, रिमाइण्डर्स देना आदि। स्मार्ट फोन की तरह इसमें एक टच स्क्रीन लगी होती है, जो स्क्रीन पर टच या स्वाइप करके एक्शन परफोर्म करने की अनुमति देती है।
Headphones (हेडफोन)
![]() |
Headphone |
हेडफोन में छोटे-छोटे स्पीकर्स लगे होते है, जिन्हें कानों में पहनकर म्युजिक और अन्य प्रकार के साउण्ड बिना किसी को डिस्टर्ब किये सुनने की अनुमति देते है।
Drone (ड्रोन)
![]() |
Drone |
Conjunction with onboard sensors and a global
positioning system (GPS).
ड्रोन एक अनमेन्ड एयरक्राफ्ट है। ड्रोन को फ्लाइंग रोबोट भी कहा जाता है, इसे रिमोट के द्वारा कण्ट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें onboard sensors और GPS (Global positioning system) आदि लगे होते है। जिससे ड्रोन की लोकेशन का पता लगता है।
VR Headset (वी आर हेडसेट)
![]() |
VR Headset |
ये एक ऐसी डिवाइस होती है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने आँखो में पहन सकता है और वे उस वातावरण का अनुभव ले सकता है, जो कि कम्प्यूटर के द्वारा बनाया गया होता है। यह हमें ठीक वैसा ही महसूस कराता है, जैसे वास्तव में होता है।
Smart phone (स्मार्ट फोन)
![]() |
Smart phone |
स्मार्ट फोन को हम सेल फोन भी बोलते है, इसके द्वारा कॉल कर सकते है, मैसेज भेज सकते है। इससे हम इंटरनेट ब्राउज कर सकते है कम्प्यूटर की तरह सॉफ्टवेटर प्रोग्राम रन कर सकते है। स्मार्ट फोन के लिए हजारों एप्स मौजूद है, जिनमें गेम्स, पर्सनल उपयोग, और व्यापार को उपयोग से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रोग्राम्स मोबाइल फोन में रन कर सकते है।
Applications of IT Gadgets
(आईटी गैजेट के अनुप्रयोग)
Connecting People (लोगो को जोड़ना)
Gadgets help to get connected or stay connected with the people who are living far from us. Through webcam and other video Accessories, now you can talk and see your loved ones by sitting at a different place.
गैजेट हमें एक दूसरे से कनेक्ट रखते है। गैजेट के माध्यम से अलग-अलग स्थानों से कनेक्ट रह सकते है, जिन्हें हम प्रेम करते है, उनसे हम ऑडियो, वीडियो कॉल कर सकते है।
Easy and Convenient Reach (आसान और सुविधाजनक पहुँच)
We needn’t explore a paper map and figure out where we’re going and what will be route these days. With help of GPS, you can move from one place to another without asking anyone.
अब हमें कही जाने के लिए पेपर वाले मेप का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। GPS का इस्तेमाल करके हम बिना किसी से पूछे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते है।
Browse Technology on the Go (चलते-फिरते तकनीक ब्राउज करना)
You can stay connected with your clients, send emails, talk to people and even browse the Internet even on the go. You do not need to wait until you reach your home or office, just use a gadget.
गैजेट का इस्तेमाल करके हम चलते-फिरते भी अपने क्लाइंट से कनेक्ट रह सकते है, ई-मेल भेज सकते है। आपको घर या ऑफिस पहुँचने तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप गैजेट का इस्तेमाल कर के ये सभी कार्य कर सकते हो।
Fun & Entertainment (मजा और मनोरंजन)
Using Gadgets you can play music, listen to music and watch movie or even play games even when you’re walking, run or doing any movement.
गैजेट का इस्तेमाल करके आप म्युजिक सुन सकते है, मूवी देख सकते है, और गेम खेल सकते है, अन्य प्रकार की एक्टिविटी कर सकते है।
Productivity and Efficiency (उत्पादकता और कार्यक्षमता)
Gadgets increase human productivity and help to sharpen and enhance efficiency. Now you can do multi-tasks without any interruptions or delay though modern and advanced gadgets.
गैजेट व्यक्तियों के कार्यो को आसान बनाते है, इनके इस्तेमाल से हम एक साथ बहुत से कार्य बिना कोई देरी किये कर सकते है।
Comments
Post a Comment