What is Computer? (कम्प्यूटर क्या है?)

 What is Computer? 

(कम्प्यूटर क्या है?)

Computer is an Electronic device that processes the input data according to the instructions given by the user and provides the desired information as output. The word “Computer” originated from the Greek Language Compute” which means to Calculate”. Originally, Computer was considered to be a calculating device that can perform Arithmetic operations at enormous speed. Today, Computers have become an essential part of everybody’s life. Computers are being used in almost every field now and everyday new areas of activities are being discovered.

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैजो यूजर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार डेटा को प्रोसेस करके सूचना में बदलकर आउटपुट प्रदान करता है। कम्प्यूटर शब्द ग्रीक भाषा के 'कम्प्यूट' शब्द से लिया गया हैजिसका अर्थ "गणना" करना होता है। मूलतः कम्प्यूटर को तेज गति से अंकगणतीय कार्य करने वाली डिवाइस माना जाता था। आज कम्प्यूटर हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कम्प्यूटर आज लगभग हर क्षेत्र में उपयोग किये जा रहे है-  

For Examples: Computers are used in Homes, Offices, Schools, Colleges, Universities, Nursing homes, Hospitals, Export houses, Shops and Business establishments, Industries, Bank, Railway Stations, Airports, Research Centers and many other Organizations. 

उदाहरण के लिए-

कम्प्यूटर घरो, कार्यालयों, स्कूलोंकॉलेजोंविश्वविद्यालयोंनर्सिंग होमअस्पतालोंनिर्यात घरानों,  दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानोंउद्योगोंबैंकरेलवे स्टेशनोंहवाई अड्डोंअनुसंधान केंद्रों और कई अन्य संगठनों में उपयोग किये जाते हैं।

Computer was originally invented mainly for doing high speed and accurate calculations, it is not just a calculating device. The Computer can perform any kind of work involving Arithmetic and logical operations on data. It gets the data through and input device, Processed it as per the instructions given and gives the information as output. 

कम्प्यूटर मुख्य रूप से शुद्ध और तेज गति से कैलकुलेशन करने के लिए बनाए गए थेलेकिन आज सिर्फ नाम रह गया हैकि कम्प्यूटर कैलकुलेशन करने के लिए बनाए गए थे। आज के समय में कम्प्यूटर डेटा पर हर प्रकार की कैलकुलेशन करने मे सक्षम है। यह डेटा को इनपुट डिवाइस के द्वारा लेता हैऔर उसे निर्देश के अनुसार प्रोसेस करके सूचना में बदलकर आउटपुट के रूप में प्रदान करता है।

Note:- Charles Babbage is known as the Father of Computer. He made the first computer in 1822. It was named Difference Engine.

नोटः- ार्ल्स बेवेज को कम्प्यूटर का पिता कहा जाता है। इन्होंने सबसे पहला कम्प्यूटर सन् 1822  ईö में बनाया था। जिसका नाम डिफरेन्स इंजन रखा था।


How computer works? (कम्प्यूटर कैसे कार्य करता है?)





नमस्ते, हमें आशा है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको कम्प्यूटर के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।





 

Comments

Popular posts from this blog

What is IT Gadgets | Application of IT gadgets | गैजेट क्या होते है? | आईटी गैजेट के कार्य

Types of Computer | कम्प्यूटर के प्रकार | Types of Computer based on Processing | कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार