Types of Computer based on purpose | उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार
Based on Purpose/ Functionality
(उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार)
General purpose computers (सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर)
General purpose computers are designed to solve a large variety of problems. General purpose computers are used to perform most common computing tasks such as - Creating Documents, Writing letter, Data management etc.
Examples of general purpose computers: Laptops, Desktop, Mobiles etc.
जनरल पर्पज कम्प्यूटर अलग-अलग प्रकार की समस्याएँ सोल्व करने के लिए डिजाइन किये जाते है। ये कम्प्यूटर अलग-अलग प्रकार के टॉस्क परफॉर्म करने में सक्षम होते है, जैसे- डॉक्यूमेन्ट बनाना, पत्र लिखना, डेटा मेन्टेन करना आदि।
जनरल पर्पज कम्प्यूटर्स के उदाहरण- Laptops, Desktop, Mobile आदि।
Special Purpose Computers (विशेष उद्देशीय कम्प्यूटर)
Special purpose computers are designed to solve specific problems, the computer programmed for solving the problem is built right into the computer. The CPU of these computers is more powerful than any of the general computer. It is used for Automated Manufacturing process.
स्पेशल पर्पज के कम्प्यूटर विशेष समस्याओं को सोल्व करने के लिए डिजाइन किये जाते है। ये कम्प्यूटर एक ही प्रकार की प्रोबलम सोल्व करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है। इनमें जनरल पर्पज कम्प्यूटर्स के मुकाबले काफी पॉवरफुल प्रोसेसर लगे होते है। ये ऑटोमेटेड मेन्युफेक्चरिंग प्रोसेस के लिए इस्तेमाल किये जाते है।
Comments
Post a Comment