Types of Computer based on size | What is Mini computer, Micro computer, Mainframe computer and Super computer? | आकार के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार | माइक्रो, मिनी, मेनफ्रेम और सुपर कम्प्यूटर क्या होते है?
Based on Size
(आकार के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार)
आकार के आधार पर कम्प्यूटर चार प्रकार के होते है-
Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर)
Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर)
Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)
Super Computer (सुपर कम्प्यूटर)
Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर)
![]() |
Laptop |
Example of Micro computers: Laptops, Desktops, Notebook etc.
माइक्रो कम्प्यूटर को पर्सनल कम्प्यूटर भी कहा जाता है। यह सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर होते है, जो व्यक्तिगत कार्यो के लिए इस्तेमाल होते है। यह कम्प्यूटर छोटे साइज के होते जिससे इन्हें एक बार में एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। इसमें CPU के लिए माइक्रोप्रोसेसर चिप लगी होती है। ये कम्प्यूटर पर्सनल कार्य करने के लिए बनाये जाते है, जैसे- असाइनमेंट बनाना, मूवी देखना, और ऑफिस के कार्य करना आदि।
माइक्रो कम्प्यूटर के उदाहरण- Laptop, Desktop, Notebook आदि।
Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर)
![]() |
Mini Computer |
Examples of
Minicomputer: IBM’s
AS/400e, Honeywell200, TI-900 etc.
मिनी कम्प्यूटर मल्टीप्रोसेसिंग कम्प्यूटर होते है। इनमें एक से अधिक प्रोसेसर लगे होते है। मिनी कम्प्यूटर ऑर्गेनाइजेशन में बेसिक कार्य करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है, जैसे- Billing, Accounting, और inventory management. मिनी कम्प्यूटर साइंसटिफिक और इंजीनियरिंग कम्प्यूटेशन, बिजनेस ट्रॉन्जेशन प्रोसेसिंंग, फाइल हेण्डलिंग और डेटाबेस मैनेजमेन्ट आदि के लिए उपयोग किये जाते है।
मिनी कम्प्यूटर के उदाहरण- IBM’s/400e, Honeywell200, TI-900 आदि।
Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)
![]() |
Mainframe computer |
Examples
of Mainframe computers: IBM
4381, ICL 39 Series and CDS cyber Series etc.
मेनफ्रेम कम्प्यूटर मिनी कम्प्यूटर से पॉवरफुल कम्प्यूटर होते है, ये बड़ी-बड़ी ऑर्गेनाइजेशन में बल्क डेटा प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल होते है, जैसे- जनगणना, इंडस्ट्री और उपभोक्ता सांख्यिकी आदि। मेनफ्रेम कम्प्यूटर हाई वाल्यूम में इनपुट/आउटपुट सपोर्ट करने में सक्षम होते है। ये साइज में बहुत बड़े और तेज होते है, लेकिन सुपर कम्प्यूटर से स्लो कार्य करते है। ये केन्द्ररीय लोकेशन पर इस्तेमाल किये जाते है, जहां पर एक ही CPU से बहुत सी Input/Output devices कनेक्ट होते है, और अलग-अलग यूजर्स को सिंगल CPU शेयर करते है। इनमें हाई कैपेसिटी की मेमोरी लगी होती है, और एक साथ हजारों/सैकड़ों यूजर सपोर्ट करते है। मेनफ्रेम कम्प्यूटर रेलवे और एयर लाइन रिजर्वेशन, बैकिंग एप्लीकेशन, कॉमर्शियल एप्लीकेशन्स और बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज आदि में उपयोग होते है।
मेनफ्रेम कम्प्यूटर के उदाहरण- IBM 4381, ICL 39 Series और CDS cyber series आदि।
Super Computer (सुपर कम्प्यूटर)
![]() |
Super computer |
Uses of Super computer:
Weather Forecasting, Petroleum Exploration and Production, Energy Management, Nuclear Energy Research, Real Time Animation, Structural Analysis etc. India’s First Supercomputer is PARAM-10000. PARAM Stands for “PARAllel Machine” and was developed by the Centre for Development of Advanced Computing (CDAC) in 1991.
Examples of Super computers: PARAM-10000 , PARAM-8000, CRAY 1 , PARAM Siddhi-AI etc.
सुपर कम्प्यूटर सबसे पॉवरफुल कम्प्यूटर होते है, ये लार्ज अमाउण्ट के डेटा को बहुत ही तेज प्रोसेस कर देते है। इन कम्प्यूटर्स की प्रोसेसिंग पॉवर सामान्य कम्प्यूटर्स के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है। सुपर कम्प्यूटर की परफॉर्मेन्स FLOPS (floating point operations per Second) में नापी जाती है। ये एक सैकेण्ड़ मे ट्रिलियन्स मे कैलकुलेशन पूरा करने में सक्षम होते है। इस कम्प्यूटर में बहुत से CPU लगे होते है, जो पैरेलेल सिरीज में कार्य करते है, यह पैरेलेल प्रोसेसिंग ही इन्हें फास्ट बनाती है।
सुपर कम्प्यूटर के उपयोग-
मौसम की जानकारी देना, पेट्रोलियम की खोज करना और उसे बनाना, एनर्जी प्रबन्धन, परमाणु एनर्जी की खोज करना, रियल टाइम एनीमेशन, स्ट्रक्चरल एनालिसिस आदि। भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर (PARAM-10000) परम-10000 है। PARAM का अर्थ है- “PARAllel Machine” यह CDAC (Centre for Development of Advanced Computing) द्वारा 1991 में बनाया गया था।
सुपर कम्प्यूटर के उदाहरण- PARAM-10000, CRAY-1, PARAM Siddhi-AI आदि।
Comments
Post a Comment