Types of Computer based on size | What is Mini computer, Micro computer, Mainframe computer and Super computer? | आकार के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार | माइक्रो, मिनी, मेनफ्रेम और सुपर कम्प्यूटर क्या होते है?

 

Based on Size

(आकार के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार)


आकार के आधार पर कम्प्यूटर चार प्रकार  के होते है-

  1. Micro Computer   (माइक्रो कम्प्यूटर)

  2. Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर)

  3. Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)

  4. Super Computer (सुपर कम्प्यूटर)


Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर)

Laptop
Microcomputer is also known as a personal computer. It is a general purpose computer that is designed for individual use. A Microcomputer is a complete computer on a small scale, designed for use by one person at a time. It has a Microprocessor chip as a central Processing Unit. They are Suitable for Personal work that may be making an assignment, watching a movie or at for office work.

Example of Micro computers: Laptops, Desktops, Notebook etc.

माइक्रो कम्प्यूटर को पर्सनल कम्प्यूटर भी कहा जाता है। यह सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर होते हैजो व्यक्तिगत कार्यो के लिए इस्तेमाल होते है। यह कम्प्यूटर छोटे साइज के होते जिससे इन्हें एक बार में एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। इसमें CPU के लिए माइक्रोप्रोसेसर चिप लगी होती है। ये कम्प्यूटर पर्सनल कार्य करने के लिए बनाये जाते हैजैसेअसाइनमेंट बनानामूवी देखनाऔर ऑफिस के कार्य करना आदि।

माइक्रो कम्प्यूटर के उदाहरण- Laptop, Desktop, Notebook आदि।


Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर)

Mini Computer
Mini computers are multiprocessing computer. It consists of two or more processors. The Minicomputers are used in an Organization for basic tasks such as billing, Accounting, and inventory management. Minicomputers were used for scientific and engineering computations, business transaction processing, file handling and database Management.

Examples of Minicomputer: IBM’s AS/400e, Honeywell200, TI-900 etc.

मिनी कम्प्यूटर मल्टीप्रोसेसिंग कम्प्यूटर होते है। इनमें एक से अधिक प्रोसेसर लगे होते है। मिनी कम्प्यूटर ऑर्गेनाइजेशन में बेसिक कार्य करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैजैसे- Billing, Accounting, और inventory management. मिनी कम्प्यूटर साइंसटिफिक और इंजीनियरिंग कम्प्यूटेशनबिजनेस ट्रॉन्जेशन प्रोसेसिंंगफाइल हेण्डलिंग और डेटाबेस मैनेजमेन्ट आदि के लिए उपयोग किये जाते है

मिनी कम्प्यूटर के उदाहरण- IBM’s/400e, Honeywell200, TI-900 आदि।


Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर)

Mainframe computer
Mainframe computers are powerful computers used mainly by large Organizations, typically bulk for data Processing such as Census, industry and consumer statics etc. Mainframe computer can handle very high volume input and output (I/O). They have greatest processing capability. These are very large and fast computers but smaller and slow than Supercomputer. They are used in a Centralised location where many terminals (input /output devices) are connected with one CPU and thus allow different users to share the single CPU. They have high memory and support thousands of users. Mainframe computers used in Railway and Airline Reservation, Banking Application, Commercial applications of large industries etc.

Examples of Mainframe computers: IBM 4381, ICL 39 Series and CDS cyber Series etc.

मेनफ्रेम कम्प्यूटर मिनी कम्प्यूटर से पॉवरफुल कम्प्यूटर होते हैये बड़ी-बड़ी ऑर्गेनाइजेशन में बल्क डेटा प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल होते हैजैसेजनगणनाइंडस्ट्री और उपभोक्ता सांख्यिकी आदि। मेनफ्रेम कम्प्यूटर हाई वाल्यूम में इनपुट/आउटपुट सपोर्ट करने में सक्षम होते है। ये साइज में बहुत बड़े और तेज होते हैलेकिन सुपर कम्प्यूटर से स्लो कार्य करते है। ये केन्द्ररीय लोकेशन पर इस्तेमाल किये जाते हैजहां पर एक ही CPU से बहुत सी Input/Output devices कनेक्ट होते हैऔर अलग-अलग यूजर्स को सिंगल CPU शेयर करते है। इनमें हाई कैपेसिटी की मेमोरी लगी होती हैऔर एक साथ हजारों/सैकड़ों यूजर सपोर्ट करते है। मेनफ्रेम कम्प्यूटर रेलवे और एयर लाइन रिजर्वेशनबैकिंग एप्लीकेशनकॉमर्शियल एप्लीकेशन्स और बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज आदि में उपयोग होते है।

मेनफ्रेम कम्प्यूटर के उदाहरण- IBM 4381, ICL 39 Series और CDS cyber series आदि।


Super Computer (सुपर कम्प्यूटर)

Super computer
A Super computer is a powerful computer that can process large amounts of data very quickly. A Supercomputer is a computer with a high level of performance compared to a general purpose computer. Performance of a supercomputer is measured in Floating point Operations per Second (FLOPS). They are Capable of executing Trillions of instructions per second. It has many CPUs, which operate in Parallel to make it as a fastest computer. 

Uses of Super computer:

Weather Forecasting, Petroleum Exploration and Production, Energy Management, Nuclear Energy Research, Real Time Animation, Structural Analysis etc. India’s First Supercomputer is PARAM-10000. PARAM Stands for PARAllel Machine” and was developed by the Centre for Development of Advanced Computing (CDAC) in 1991.

Examples of Super computers: PARAM-10000 , PARAM-8000, CRAY 1 , PARAM Siddhi-AI etc.

सुपर कम्प्यूटर सबसे पॉवरफुल कम्प्यूटर होते हैये लार्ज अमाउण्ट के डेटा को बहुत ही तेज प्रोसेस कर देते है। इन कम्प्यूटर्स की प्रोसेसिंग पॉवर सामान्य कम्प्यूटर्स के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है। सुपर कम्प्यूटर की परफॉर्मेन्स FLOPS (floating point operations per Second) में नापी जाती है। ये एक सैकेण्ड़ मे ट्रिलियन्स मे कैलकुलेशन पूरा करने में सक्षम होते है। इस कम्प्यूटर में बहुत से CPU लगे होते हैजो पैरेलेल सिरीज में कार्य करते हैयह पैरेलेल प्रोसेसिंग ही इन्हें फास्ट बनाती है।

सुपर कम्प्यूटर के उपयोग-

मौसम की जानकारी देनापेट्रोलियम की खोज करना और उसे बनानाएनर्जी प्रबन्धनपरमाणु एनर्जी की खोज करनारियल टाइम एनीमेशनस्ट्रक्चरल एनालिसिस आदि। भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर (PARAM-10000) परम-10000 है। PARAM का अर्थ है- “PARAllel Machine” यह CDAC (Centre for Development of Advanced Computing) द्वारा 1991 में बनाया गया था।

सुपर कम्प्यूटर के उदाहरण- PARAM-10000, CRAY-1, PARAM Siddhi-AI आदि।

Comments

Popular posts from this blog

What is IT Gadgets | Application of IT gadgets | गैजेट क्या होते है? | आईटी गैजेट के कार्य

Types of Computer | कम्प्यूटर के प्रकार | Types of Computer based on Processing | कार्य के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार

What is Computer? (कम्प्यूटर क्या है?)